देवीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत बिरनियां गांव में शनिवार को बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है. इस दौरान एक पक्ष के इंद्रदेव पाठक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिन्हें इलाज के लिए परिजन सीएचसी ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. इधर, दूसरे पक्ष के अनिल पाठक व विकास पाठक को भी अंदरूनी चोट लगी है, जिसका भी इलाज देवीपुर स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. इस संबंध में घायल अनिल पाठक ने बताया कि बच्चों की लड़ाई के चलते एक पक्ष के इंद्रदेव पाठक उनकी शादीशुदा बेटी के साथ मारपीट की. वहीं, इंज्यूरी रिपोर्ट के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

