देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर में शुक्रवार दोपहर को आसमानी बिजली गिरी, जिससे स्कूल में अफरा-तफरी मच गयी. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. सिर्फ विद्यालय की छत पर लगी पानी की टंकी फट गयी. वहीं, स्कूल की छत के किनारे दरारें उत्पन्न हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार सभी बच्चे एमडीएम खाकर अपने क्लास में बैठे थे. जानकारी हो कि सरकार द्वारा प्रत्येक विद्यालय में तड़ित चालक लगाने का प्रावधान है, लेकिन स्कूल को आसमानी बिजली से बचाने के लिए तड़ित चालक क्यों नहीं लगाया गया यह जांच का विषय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

