मधुपुर. थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में कमली देवी (65) की डायन के संदेह में गला रेतकर निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल महिला के अपने देवर गनौरी मंडल समेत अनिल मंडल को उसके घर से गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया. बताया जाता है कि घटना में चार महिला समेत कुल 14 लोग संलिप्त थे. इनमें आठ नामजद आरोपी के अलावा छह अप्राथमिकी अभियुक्त भी है. घटना को लेकर शुक्रवार को एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद व मधुपुर थाना के इंस्पेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी संतोष कुमार गुप्ता ने पत्रकारों को बताया कि कमली देवी के पड़ोसी लखन मंडल के जवान लड़के की मृत्यु हुई थी. 27 नवंबर को श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान आरोपी मिलकर कमली देवी को घर से घसीट कर जबरन अपने घर श्राद्ध का भोज खिलाने के लिए ले गये थे, जिसके बाद से कमली देवी लापता थी. इसके बाद गांव के लखन मंडल अपने पूरे परिवार के साथ घर में ताला बंद कर फरार था. अनुसंधान के दौरान छापेमारी दल ने पिछले 30 नवंबर को अपहृता कमली देवी का सिर विहीन शव गौरी पहाड़ी स्थित पुराना पत्थर खदान के पानी से एनडीआरएफ के सहयोग से बरामद किया था. पिछले चार दिसंबर को अपहृता कमली देवी का कटा हुआ सिर को गौरी पहाड़ी स्थित उसी खदान के पानी से बरामद किया गया. बरामद शव और सिर की पहचान उनके परिजनों द्वारा कर ली गयी है. पुलिस ने बताया कमली देवी की निर्मम हत्या गांव में करने के बाद जिस ठेला से शव को ढोया गया था उसे भी बरामद कर लिया है. साथ ही अप्राथमिकी आरोपी गनौरी मंडल की निशानदेही पर उनके द्वारा घटना के समय पहना हुआ कपड़ा को भी जब्त किया है, जिस हथियार से महिला की हत्या की गयी है. उसे भी जल्द बरामद कर लिया जायेगा. बताया जाता है कि मृतका की पुत्री ललिता देवी ने घटना को लेकर गांव के लखन मंडल, गिरीश मंडल, अनिल मंडल, बाजवा देवी, गिरीश मंडल की पत्नी, रेखा देवी, भागीरथ मंडल, मालती देवी के विरुद्ध कमली देवी को डायन कह कर घसीट कर अपने घर ले जाने और गायब करने का मामला दर्ज कराया गया है. पुलिस ने जांच के क्रम में मृतका के अपने देवर गनौरी मंडल समेत अनिल मंडल की संलिप्तता पाते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गांव में रुढ़िवादी प्रथा जादू टोना को जागरुकता से समाप्त करना होगा. जादू टोना का अफवाह फैलाने वाले की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर इंचार्ज सह थाना प्रभारी मधुपुर संतोष कुमार गुप्ता, एसआई शिव कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक धर्मवीर भगत, पुलिस अवर निरीक्षक संदीप कुमार भगत, पुलिस अवर निरीक्षक शंकर कुमार रजक, पुलिस अवर निरीक्षक शौकत खान समेत मधुपुर थाना के सशस्त्र बल शामिल थे. हाइलार्ट्स : प्रेस वार्ता. महिला की निर्मम हत्याकांड का एसडीपीओ ने किया खुलासा अंधविश्वास में हुई थी महिला की निर्मम हत्या घटना में प्रयुक्त ठेला को पुलिस ने किया जब्त
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

