8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मधुपुर में दवा दुकान संचालक के घर लूट

धावा बोलकर हथियार से लैस बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

मधुपुर. पाथरोल थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह गांव में मनोज कुमार मंडल के घर व दवा दुकान में धावा बोलकर हथियार से लैस बदमाशों ने करीब पौने तीन लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना का विरोध करने पर मारपीट कर दुकानदार को घायल कर दिया. दवा कारोबारी मनोज ने पुलिस को बताया कि रविवार की रात पूरे परिवार के साथ वे घर में सोये हुए थे. इसी क्रम में रात के करीब एक बजे जोर-जोर से दरवाजा पीटने की आवाज सुनाई देने पर वे उठे. बाहर से दरवाजा खोलने के लिए कहा गया. लोगों ने कहा कि वे लोग थाना से आये हैं, दरवाजा खोलो. उसने जब दरवाजा खोला तो अचानक पांच बदमाश उसके घर में घुस गया. उसमें से एक ने अपने हाथ में लिए पिस्तौल उसको सटा दिया. अन्य चार बदमाशों ने दवा दुकान के गल्ला से 45 हजार व कमरे से 27 हजार नकद, सोने का दो अंगूठी, 10 ग्राम सोने का चैन, आठ ग्राम वजन का चांदी का पायल लूट लिया. जेवर दो लाख रुपये से अधिक बताया है. बताया कि उन्होंने और उसकी पत्नी ने विरोध किया तो सभी ने उसके साथ भी मारपीट की. घर में रखे सारा सामान को इधर-उधर फेंक दिया. अपराधी जाते समय बाहर से दरवाजे को बंद कर दिया. उन्होंने बताया कि घटना में वह घायल हो गया. पांचों अपराधी का हुलिया लंबा, गोरा, दुबला-पतला बताया गया है. सामने आने पर सभी को पहचान सकते हैं. सभी अपराधी मास्क से अपना चेहरा ढक कर रखा था. सभी हिंदी भाषा से आपस में बातचीत कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही आधे घंटे बाद पुलिस का पीसीआर वैन पहुंची. वहीं, पाथरोल थाना प्रभारी दिलीप कुमार बिलुंग भी रात को करीब तीन बजे दलबल के साथ पहुंचे. वहीं, एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद भी सोमवार को स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि बदमाश चार पहिया वाहन से भाग निकले. वहीं, पुलिस गांव के आसपास लगे सीसीटीवी की भी जांच कर रही है. साथ ही घटना को लेकर भी दवा व्यवसायी व घर वालों से पूछताछ कर रही है. हाइलार्ट्स : कुर्मीडीह में दंपती को पिस्तौल सटाकर पौने तीन लाख के नकदी-जेवरात लूटे कुर्मीडीह में दवा दुकानदार के घर और प्रतिष्ठान में डकैती, दुकानदार घायल पुलिस होने की बात कह कर पहुंचे थे पांच बदमाश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel