वरीय संवाददाता, देवघर : नगर थाना क्षेत्र के कास्टर टाउन मुहल्ला निवासी एसबीआइ के सेवानिवृत्त बैंककर्मी तपन चक्रवर्ती साइबर ठगी के शिकार हो गये. ठगों ने बिजली बिल अपडेट कराने के बहाने उनसे 1 लाख 19 हजार रुपये की ठगी कर ली. इस संबंध में पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित के अनुसार, उन्हें एक अज्ञात मोबाइल नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बिजली विभाग से जुड़ा बताते हुए कहा कि उनका बिजली बिल अपडेट नहीं है, जिसे तुरंत ठीक करना होगा. बातचीत के दौरान ठग ने एक लिंक भेजा और उसे क्लिक करने को कहा. लिंक पर क्लिक करते ही उनका मोबाइल फोन हैक हो गया और ठगों ने बैंक से जुड़ी जरूरी जानकारियां हासिल कर ली. कुछ ही देर बाद उनके मोबाइल पर बैंक खाते से पैसे निकासी का मैसेज आया, तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने तुरंत साइबर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना नौ जनवरी की बतायी गयी है. हाइलाइट्स अज्ञात कॉल और फर्जी लिंक के जरिये मोबाइल हैक कर खाते से निकाले रुपये
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

