10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेरा विद्यालय निपुण, मैं भी निपुण का मिला प्रशिक्षण

सारठ में शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण

सारठ. ”मेरा विद्यालय निपुण” और ”मैं भी निपुण” कार्यक्रम के तहत प्रखंड के सभी स्कूलों का आकलन किया जायेगा. कार्यक्रम का शुभारंभ 28 अगस्त से होगा और यह दो सितंबर तक जारी रहेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रखंड से सात मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया गया है, जिसमें शिक्षक दिलीप कुमार राय, तरन्नुम आरा, संजय कुमार पंडित, अशोक कुमार मिश्रा, जयप्रकाश कुमार, आलोक रंजन, रवींद्र कुमार सिंह शामिल है. इस संबंध में शिक्षक दिलीप कुमार राय ने बताया कि स्कूलों में एफएलएन कार्यक्रम संचालित है. इसके तहत बच्चों को पढ़ाने का निर्देश दिया गया और कार्यक्रम का संचालन सभी स्कूलों में किया जा रहा है, विद्यालय को प्रिंट समृद्ध बनाने व पठन कोना, पुस्तकालय आदि के उपयोग की भी जांच की जायेगी. कार्यक्रम के तहत दूसरा चरण 28 अगस्त से दो सितंबर तक चलेगा. दूसरे चरण में एक-एक जांचकर्ता को पांच-पांच स्कूलों की जांच का जिम्मा सौंपा गया है, जिसमें बच्चों के साथ विद्यालय की भी जांच होनी है. जांच ऑनलाइन मोड में की जायेगी, जिसके लिए विस्तृत एसओपी जारी की गयी है. वहीं, विद्यालय में एफएलएन कार्यक्रम सही से संचालित किया जा रहा है कि नहीं इसकी भी जांच की जायेगी. इस आकलन का उद्देश्य है कि स्कूलों में मानक तरीके से निपुण भारत मिशन कार्यक्रम को संचालित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel