24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : ज्ञानदीप ग्रुप सारवां के छात्र-छात्राओं के पठन पाठन में होगी सुविधा : बीडीओ

देवघर के सारवां प्रखंड क्षेत्र के हाइस्कूलों के अलावा प्लस-टू विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी पर बीडीओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ चर्चा की.

सारवां. प्रखंड क्षेत्र के हाइस्कूल के अलावा प्लस-टू विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय में विभिन्न विषयों के शिक्षकों की कमी पर बीडीओ ने प्रधानाध्यापकों के साथ चर्चा की. प्रखंड सभागार में हुई बैठक में विद्यालयों के प्रभारी प्रधानाध्यापक और शिक्षक भी शामिल हुए. बीडीओ रजनीश कुमार ने इस दौरान छात्र-छात्राओं की समस्या को दूर करने और बच्चों की प्रतियोगिता संबंधी जानकारी देने को लेकर भी सभी के साथ विमर्श किया. इस दौरान बीइइओ अमिताभ झा के साथ सभी ने कमी दूर करने और समस्या के समाधान के लिए आवश्यक परामर्श लिये. इस अवसर पर सर्वसम्मति से ज्ञानदीप सारवां के नाम से ग्रुप खोलने का निर्णय लिया गया. जानकारी देते हुए बीडीओ ने बताया कि कक्षा नौ, 10, 11 और 12 के सभी छात्र-छात्राओं के साथ सभी विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों को जोड़ा जायेगा. बच्चे अपने पाठन पाठन कि समस्या का प्रश्न ग्रुप में डालेंगे, जिसका उत्तर संबंधित विषय के शिक्षक ग्रुप में डालेंगे. ताकि बच्चों को समय से विषयगत प्रश्नों का जवाब मिल सके. मौके उपस्थिति शिक्षकों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि सभी समय-समय पर ग्रुप को अवश्य चेक करें. ताकि बच्चों समय से जवाब दे सके. मौके पर क़ृषि पदाधिकारी विजय कुमार देव, प्रभारी पंचायतीराज पदाधिकारी दिलीप कुमार राय, बीपीओ शशिकांत, किसलय, अमित सिंह,अजित यादव, रिक्ता चंद, संजय राय, लालमोहन टुडू सहित अन्य विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों ने भाग लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel