वरीय संवाददाता, देवघर : वन्य प्राणी सप्ताह 2025 के अंतर्गत शनिवार को वन क्षेत्र पदाधिकारी एसडी सिंह के नेतृत्व में संत मैरी स्कूल से प्रभात फेरी निकाली गयी. इसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. बच्चे वन्य प्राणी बचाओ, पर्यावरण बचाओ आदि नारे लगाते हुए स्लोगन वाले तख्ती लेकर चल रहे थे. प्रभात फेरी स्कूल से निकलकर ओवरब्रिज होते हुए आंबेडकर चौक तक पहुंची और फिर पुनः विद्यालय लौट गयी. विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर स्वच्छ व हरित पर्यावरण का संदेश दिया. कार्यक्रम में पर्यावरणविद् रजत मुखर्जी की उपस्थिति ने बच्चों में नया जोश भरने का काम किया. इस अवसर पर चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता हुई, जिसमें बच्चों ने सृजनशीलता और संवेदनशीलता का परिचय दिया. विजेता प्रतिभागियों को सात अक्तूबर को होने वाले समापन समारोह में सम्मानित किया जायेगा. वक्ताओं ने कहा कि वन्य प्राणी हमारे पारिस्थितिक संतुलन की अमूल्य धरोहर हैं, जिनकी रक्षा हर नागरिक का कर्तव्य है. मौके पर उप परिसर पदाधिकारी अजय, राजीव, पंकज, विकास, शशि, निलेश, अमीश, कृष्णानंद, अनूप समेत अन्य वनकर्मी उपस्थित थे. हाइलाइट्स वन्य प्राणी सप्ताह के तहत किया गया आयोजन चित्रकला व निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

