प्रतिनिधि, जसीडीह. जसीडीह के पागलबाबा रोड स्थित जसीडीह पब्लिक स्कूल में शनिवार को भारत विकास परिषद देवघर शाखा की ओर से स्कूली बच्चों के बीच भारत को जानो प्रश्नमंच प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के नौ विद्यालय गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला, रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर जसीडीह, मैत्रेय स्कूल, जसीडीह पब्लिक स्कूल, उमा नलिनी ब्रह्मा सरस्वती विद्या मंदिर, डिवाइन पब्लिक स्कूल, दीनबंधु उच्च विद्यालय, आरएल सर्राफ, सीएम एसओई आरमित्रा स्कूल के विद्यार्थी शामिल हुए. प्रतियोगिता को जूनियर और सीनियर दो वर्गों में आयोजित किया गया. जूनियर वर्ग के प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डीएवी, भंडारकोला, दूसरा मैत्रेय स्कूल देवघर, तीसरा रामकृष्ण विवेकानंद जसीडीह, चौथा आर मित्रा स्कूल, पांचवां जसीडीह पब्लिक स्कूल ने हासिल किया. वहीं सीनियर वर्ग में प्रथम जसीडीह पब्लिक स्कूल, दूसरा रामकृष्ण विवेकानंद, जसीडीह, तीसरा गीता देवी डीएवी, भंडारकोला, चौथा आरएल सर्राफ हाइ स्कूल, पांचवा स्थान दीनबंधु हाइ स्कूल ने हासिल किया. दोनों वर्गों के प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को ट्रॉफी, प्रमाण पत्र व पुस्तक देकर पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक डॉ अरविंद मनोज सिंह, विशिष्ट अतिथि जसीडीह पब्लिक स्कूल की प्राचार्या योगिता वाजपेयी, परिषद के अध्यक्ष आलोक मल्लिक सहित अन्य ने किया. जसीडीह पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम्, स्वागत व प्रेरक सांस्कृतिक प्रस्तुति दी. इस दौरान मुख्य अतिथि डॉ अरविंद मनोज सिंह ने कहा कि प्रतियोगिता देश में विद्यार्थियों को भारत के भूगोल, संस्कृति, इतिहास, अर्थव्यवस्था की जानकारी देने का उत्कृष्ट माध्यम है. वही अध्यक्ष आलोक मल्लिक ने कहा कि परिषद पूरे देश में इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित करती है, जिसमें करीब छह हजार विद्यालय व 12 लाख से अधिक विद्यार्थी शामिल होते हैं. आज की विजेता टीम आगामी 30 नवंबर को आइआइटी धनबाद में आयोजित प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में देवघर शाखा का प्रतिनिधित्व करेगी. क्विज का संचालन एडुबक्स के सीइओ रोहित कुमार, सीइओ अभिषेक कुमार, फैकल्टी शैलजा कनोडिया ने किया. मौके पर संयोजक संस्कार विनीता मिश्रा, कोषाध्यक्ष भुईयां बिलास, डॉ राजेश राज, प्रिंस सिंघल, किरण वर्णवाल आदि मौजूद थे. ॰जूनियर वर्ग में डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारकोला व सीनियर में जसीडीह पब्लिक स्कूल बना विजेता
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

