प्रतिनिधि, जसीडीह : थाना क्षेत्र के बाघमारा स्थित आइएसबीटी पर वर्चस्व कायम करने को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. घटना की सूचना पाकर थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. बस स्टैंड पर वर्चस्व कायम करने के लिए इससे पहले भी कई बार मारपीट की घटना हुई है. सोमवार की दोपहर को एक पक्ष के कई व्यक्ति स्टैंड पहुंचे थे. इसकी जानकारी मिलते ही दूसरे पक्ष से भी कई व्यक्ति भी बस स्टैंड पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच विवाद हुआ और दोनों पक्षों द्वारा लाठी-डंडा से मारपीट करने लगा. इसमें एक यात्री को चोट लगी है. विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना से पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंचे और जांच जांच. इधर, पुलिस के आने से पहले ही दोनों पक्षों के लोगों फरार हो गये थे. निगम के अधिकारी भी पहुंचे घटना की सूचना पाकर उप नगर आयुक्त गौरव कुमार भी निगम कर्मियों के साथ पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल की. इसके पहले बुधवार की रात को असामाजिक तत्वों द्वारा हवाई फायरिंग की गयी थी. हालांकि मौके से एक भी खोखा बरामद नहीं हुआ था. प्रशासन द्वारा बस स्टैंड पर सभी बसों के ठहराव के बाद से गाड़ी बुक करने को लेकर कई संगठन और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की ओर से लगातार कब्जा जमाने के लिए अलग-अलग गुट बनाकर वर्चस्व जमाने की कोशिश की जा रही है. इस लेकर कुछ दिनों से बस स्टैंड के पास छोटी-बड़ी मारपीट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है