देवीपुर. बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर एसपी सौरभ के निर्देश पर सोमवार को प्रखंड के जमुआ में झारखंड-बिहार सीमा पर विशेष जांच अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह सक्रिय और सतर्क नजर आ रही है. अभियान के तहत पुलिस प्रशासन छोटे वाहनों, ऑटो, बाइक, पिकअप वैन से लेकर बड़ी गाड़ियों की बारीकी से जांच की जा रही है. सीमाओं में आने जाने वाले वाहनों के कागजात और संदिग्ध वस्तुओं की गहनता से पड़ताल की जा रही है. पुलिस के द्वारा सुरक्षा की दृष्टिकोण से वाहनों के डिक्की आदि की जांच की जा रही थी. मौके पर एएसआई पंचम शर्मा समेत दर्जनों जवान मौजूद थे. हाइलार्ट्स : विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस बरत रही विशेष चौकसी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

