8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : सोहराय मिलन समारोह में मांदर बजाकर थिरके एसपी व सार्जेंट मेजर

जसीडीह के डाबरग्राम स्थित पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को सोहराय समिति पुलिस लाइन ने सोहराय मनाया, जिसमें देवघर एसपी और सार्जेंट मेजर भी मांदर बजाकर थिरके.

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह के डाबरग्राम स्थित पुलिस लाइन मैदान में सोमवार को सोहराय समिति पुलिस लाइन की ओर से सरी सगुन सोहराह मिलन समारोह सह नववर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि देवघर एसपी सौरभ ने किया. इस दौरान समिति ने पारंपरिक तरीके से अतिथियों का स्वागत किया. एसपी व सार्जेंट मेजर रौशन मरांडी सहित अन्य ने मांदर बजाकर समारोह की शुरुआत की. अतिथियों ने सोहराय पर्व के इतिहास व महत्व पर अपने-अपने विचार रखे और परंपरा-संस्कृति को संजोये रखने की बात कही. इस दौरान गौड़ पूजा, बीली लेबेद, गाय जगाव, हंडी चोडोर, खुंटाव, हाकू काटकोम का आयोजन किया गया. कहा कि यह पर्व आदिवासियों के सबसे बड़ा व महान पर्व है. प्रकृति से जुड़ा यह पर्व पांच दिनों तक मनाया जाता है, जो आदिवासियों की धर्म संस्कृति भाषा की पहचान से जुड़ी हुई है. पहले दिन उम माहा, दूसरे दिन बोंगा माहा,तीसरे दिन खुंटाव माहा,चौथे दिन जाले माहा और पांचवें दिन हाको काटकोम माहा होती है. कार्यक्रम के दौरान मांदर की थाप पर पुलिसकर्मी और आये हुए अन्य अतिथि भी खूब थिरके. इस मौके पर पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष मानसिंह मुर्मू, सचिव मुकेश मिश्रा, भागीरथ साह, नंदकिशोर मुर्मू, रविन्द्र सोरेन, कैलाश टुडु, भरत कुमार, सोहराय समिति के अध्यक्ष रुसीलाल हेंब्रम, मुकेश किस्कु, सुनील हेंब्रम, बिनेश्वर टुडू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel