जसीडीह:
देवघर प्रखंड के खोरीपानन गांव में शनिवार को क्वेस्ट एलायंस संस्था की ओर से विकास भविष्य कौशल केंद्र खोला गया. इसका उद्घाटन वार्ड सदस्य व पंचायत समिति सदस्य द्वारा फीता काट कर किया गया. इस दौरान संस्था द्वारा केंद्र में कंप्यूटर दिया गया. सदस्यों ने कौशल केंद्र को आगे ले जाने के लिए हरसंभव मदद करने बात कही. कहा कि, आगे कौशल केंद्र का संचालन और सहयोग समुदाय द्वारा अच्छे तरीके से किया जायेगा, ताकि गांव की किशोरियों की पढ़ाई संचालित हो सके. इस मौके पर शुभम कुमार, जियाघर, शत्रुघ्न कुमार, शालिनी कुमारी, सरिता आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है