मधुपुर. स्थानीय महाविद्यालय सभागार में शनिवार को समारोह पूर्वक सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का 34 वां स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती ने की. इस दौरान प्रभारी प्राचार्य डॉ भारती , बर्सर डाॅ रंजीत कुमार समेत अन्य शिक्षकों ने सिदो कान्हू मुर्मू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर नमन किया. इस अवसर पर प्राध्यापक होरेन हांसदा ने विश्वविद्यालय की स्थापना, उसके संघर्षपूर्ण इतिहास और विकास यात्रा पर प्रकाश डाला. वहीं, प्रभारी प्राचार्य डॉ. भारती ने विश्वविद्यालय से जुड़े विभिन्न कॉलेजों के इतिहास व विश्वविद्यालय के क्रमित विकास उपलब्धियों की जानकारी दी. महाविद्यालय के बर्सर डॉ. रंजीत कुमार ने अपने जीवन से जुड़ी महत्वपूर्ण स्मृतियां साझा किया. उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आने वाले समय में वे अध्ययन के साथ अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में भी सक्रिय भागीदारी निभाये. कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. उत्तम कुमार शुक्ला ने किया. मौके पर डाॅ अनीता गुआ हेंब्रम, डाॅ यतेंद्र प्रसाद झा, प्रो. अनूपलाल सोरेन, प्रो. तबस्सुम अंसारी, प्रो. शिवनंदन राय, आशुतोष लाला, टुनटुन साव, अंशु श्रीवास्तव, अमरनाथ मिश्रा, छोटू हरि, दीपक राम, कैलाश मंडल, पूनम देवी, पलटन हांसदा, मुकेश कुमार यादव, मुन्ना मुर्मू, विश्वजीत मिश्रा, सुनील सिंह, किशोर यादव, अजीत यादव समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे. हाइलार्ट्स : महाविद्यालय परिसर में समारोह पूर्वक सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय का मना 34वां स्थापना दिवस
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

