संवाददाता, देवघर : महाशिवरात्रि तथा शिव बारात के सफल आयोजन को लेकर शनिवार को समाहरणालय में डीसी विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डुंगडुग की अध्यक्षता में बैठक की गयी. बैठक में संबंधित अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ महाशिवरात्रि को लेकर किये जा रहे कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए सभी को एक-दूसरे के साथ समन्वय स्थापित करते हुए महाशिवरात्रि को सफल बनाने का निर्देश दिया. डीसी ने जिलावासियों के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं से आग्रह करते हुए कहा है कि शिव बारात को भव्य बनाने में जिला प्रशासन को सहयोग करें, ताकि शिव बारात की भव्यता और गरिमा बनी रहे. सहयोग से शिव बारात का आयोजन सफलतापूर्वक किया जायेगा. बैठक में डीसी ने महाशिवरात्रि में विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था व यातायात व्यवस्था के साथ श्रद्धालुओं के सुगम जलार्पण, पूजा-अर्चना सहित शिव बारात के दौरान रूटलाइन में की जाने वाली तैयारियों को तय समय पर पूरा करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया.
शिव बारात रूटलाइन को रखा जायेगा अतिक्रमणमुक्त
डीसी ने कहा कि बाबा मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्रों के अलावा शिवबारात रूटलाइन में व्यवस्था को और भी बेहतर करना है. मंदिर प्रांगण व आसपास के क्षेत्रों में बिजली, लाइटिंग, पेयजल, शौचालय, सड़क, स्लैब, बैरिकेड्स, स्वास्थ्य, साफ-सफाई व अग्निशमन व्यवस्था करना है. श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा के लिए आपसी समन्वय के साथ बेहतर कार्य करना है. शिव बारात रूटलाइन व बाबा मंदिर के आसपास रास्ते को अतिक्रमणमुक्त रखना है. बैठक में एसी हीरा कुमार, एसडीओ रवि कुमार, उप-नगर आयुक्त सागरी बराल, एनडीसी शैलेश कुमार, डीटीओ अमर जॉन आइंद, डीपीआरओ राहुल कुमार भारती, गोपनीय प्रभारी मुकेश कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार आदि थे.
हाइलाइट्सडीसी की अध्यक्षता में महाशिवरात्रि व शिव बारात की तैयारियों को लेकर बैठक
जिला प्रशासन द्वारा भव्य तरीके से कराया जायेगा महाशिवरात्रि का आयोजनडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है