संवाददाता, देवघर. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाली यू-ट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के चैनल से बाबा मंदिर समेत अन्य धार्मिक स्थलों के फुटेज बाहर जाने और पाकिस्तान तक इन धार्मिक स्थलों की सूचना पहुंचने की आशंका को लेकर बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत कर दिया गया है. सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड में है.बाबा मंदिर प्रभारी सह एसडीएम रवि कुमार ने जानकारी दी कि फिलहाल मंदिर परिसर में 25 होमगार्ड की तैनाती कर दी गयी है. मंदिर के सभी मुख्य प्रवेश द्वारों पर डीएमएफटी (डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर) लगाने की स्वीकृति मिल चुकी है. पुलिस विभाग के साथ समन्वय बनाकर सुरक्षा का विस्तृत प्लान तैयार किये जाने की जानकारी मिली है.
पहली बार श्रावणी मेले में विशेष सुरक्षा इंतजाम
ज्योति मल्होत्रा जासूसी प्रकरण के चर्चा में आने और श्रावणी मेले में उसके आने और कांवरिया पथ के बारे में फुटेज भेजने की जानकारी के बाद. इस वर्ष के श्रावणी मेले में पहली बार कांवरियों की सुरक्षा को लेकर विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं. कांवरिया पथ पर भी जगह-जगह डीएमएफटी लगाये जाने की तैयारी जारी है. वहीं मंदिर में तैनात सभी जवानों की संदिग्ध गतिविधियों पर भी विशेष नजर रखने के निर्देश दिये गये हैं.
दो बार हो चुका है मॉक ड्रिल
सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों के तहत दो बार मॉक ड्रिल भी किया जा चुका है, ताकि किसी भी आपात स्थिति से निबटने में देरी न हो. मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की संख्या और निगरानी की क्षमता को भी बढ़ाने की तैयारी की जा रही है. नये आधुनिक सीसीटीवी कैमरों को भी लगाने की तैयारी है. वहीं, मंदिर प्रशासन द्वारा सभी कर्मचारियों और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को भी संदिग्ध लोगों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है