प्रतिनिधि, मोहनपुर . बिनोद मंडल की हत्या के बाद घोंघा और झालर पंचायत के इलाके में तनाव का माहौल बना हुआ है और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस लगातार कैंप कर रही है. ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बिनोद मंडल की हत्या के आरोपी झालर गांव निवासी विक्की राउत और राजासारे गांव निवासी गोपाल यादव के घर समेत उनके कई संभावित ठिकानों पर पुलिस की छापेमारी लगातार जारी रही. समाचार लिखे जाने तक दोनों आरोपित पुलिस गिरफ्त से बाहर बताये गये हैं. बताया जाता है कि बुधवार को मृतक बिनोद मंडल अपने दोस्तों के साथ झूमराज बाबा के मंदिर में पूजा अर्चना में शामिल होने गये थे. इसी दौरान आरोप है कि विक्की राउत और गोपाल यादव ने उसका अपहरण कर लिया और जंगल में ले जाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना की खबर फैलते ही इलाके में तनाव व्याप्त हो गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. वहीं शुक्रवार को हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों और ग्रामीणों ने मोहनपुर थाना के गेट पर शव रखकर करीब सात घंटे तक जोरदार विरोध प्रदर्शन किया था. आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन मिलने के बाद शव परिजन लेकर गये. परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वे शांत नहीं बैठेंगे. इधर पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जायेगी. वहीं शाम को मृतक के घर पहुंचकर मोहनपुर पुलिस ने मृतक के परिजनों से मिलकर घटना से संबंधित पूछताछ की है. ॰घोंघा और झालर पंचायत में तनाव का माहौल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

