19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : लोगों तक सरकारी योजनाओं व बैंकिंग सेवा का लाभ पहुंचाना प्राथमिकता : उप महाप्रबंधक

एसबीआइ शाखा सारठ के तत्वावधान में बभनगामा में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत जागरुकता शिविर लगाया गया, जिसका उद्घाटन उपमहाप्रबंधक अन्य पदाधिकारियों व मुखिया ने किया.

सारठ. एसबीआइ शाखा सारठ के तत्वावधान में बभनगामा में वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के तहत एक दिवसीय जागरुकता शिविर का उद्घाटन एसबीआइ देवघर अंचल के उप महाप्रबंधक एस सत्यनारायण राव, क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत कुमार, एलडीएम शान्दू शमद, मैनेजर एफएल राहुल रंजन व सारठ एसबीआइ प्रबंधक भास्कर कुमार स्वरूप व मुखिया इंद्रदेव सिंह ने किया. शिविर में उप महाप्रबंधक एस सत्यनारायण ने कहा कि वित्तीय समावेशन का उद्देश्य सिर्फ खाता खोलना नही. बल्कि नागरिकों तक बैंकिक, बीमा आर्थिक सुरक्षा को गरिमा के साथ पहुंचना है. कहा कि बीमा योजनाओं और वित्तीय साक्षरता से जोड़कर ग्रामीणों को आत्मनिर्भर बनाना हैं. वहीं पंचायत के मुखिया इंद्रदेव सिंह ने एसबीआइ के पंचायत स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजन करने पर सराहना की. कैंप में दो लाख बीमा का चेक मतीजन बीबी पत्नी स्व मकबूल अंसारी व प्रेम महतो पति स्व कुंती कुमारी को सौपा गया. शिविर में साइबर सुरक्षा को लेकर ग्रामीणों को विशेष जानकारी दी गयी. इस दौरान खाता खोलने, बंद खाते को पुनः संचालन, केवाइसी अपडेट व विभिन्न बीमा व पेंशन योजनाओं का ओन द स्पॉट निबटारा गया, साथ ही स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से स्वरोजगार व ऋण योजनाओ की जानकारी दी, शिविर में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह, सारठ एसबीआइ के उप शाखा प्रबंधक धीरज क्रांति, ग्राहक सेवा केंद्र के संजय कुमार मंडल, जितेंद्र प्रसाद साह, राहुल कुमार सिंह, कंचन मंडल, जय शंकर झा, धनंजय कुमार यादव, हरिकिशोर पंडित, पांडव कुमार यादव समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मोजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel