10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: सावन की तीसरी सोमवारी पर दो लाख से अधिक कांवरियां पहुंचे बाबाधाम

आज सावन की तीसरी सोमवारी है. तीसरी सोमवारी को लेकर रविवार की देर रात लाखों की संख्या में कांवरियां बाबाधाम पहुंचे. दो लाख से अधिक कांवरियों के बाबा भोलेनाथ पर जलार्पण करने की उम्मीद है. पूरा बाबाधाम गेरूआ रंग में रंग गया है.

Sawan 2022, Shravani Mela 2022: राजकीय श्रावणी मेला, 2022 के तीसरी सोमवारी पर बाबाधाम में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा है. आज दो लाख से अधिक कांवरियों के जलार्पण करने की संभावना है. साेमवार की सुबह से कांवरियों का रैला उमड़ा है. इससे पहले रविवार की रात तक करीब दो लाख से अधिक कांवरिये बाबाधाम पहुंच चुके थे.

रविवार की रात दो बजे से ही कांवरियों की लगी भीड़

बाबा का जलार्पण करने के लिए श्रद्धालु रविवर की देर रात से ही कतारबद्ध होकर अपने होल्डिंग प्वाइंट में विश्राम कर रहे थे. रात्रि दो बजे तक श्रद्धालुओं की कतार कुमैठा स्टेडियम परिसर में बनाये गए होल्डिंग प्वाइंट तक पहुंची थी. ऐसे में लाखों की संख्या में आए श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन पूर्व से ही होने वाली अप्रत्याक्षित भीड़ को लेकर चौकस था. संपूर्ण मेला क्षेत्र के साथ-साथ पूरे रूट लाइन में कतारबद्ध कांवरियों के लिए सुविधा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. पेयजल, साफ-सफाई, बायोटाॅयलेट, लाइट के साथ-साथ उनके भक्ति भावना को जागाए रखने के लिए पूरे रूट लाइन में शिवधुन बजाने की व्यवस्था की गयी है.

गेरूआ रंग में रंगा दिखा बाबा मंदिर

तीसरी सोमवार को लेकर देवनगरी के साथ-साथ पूरा मंदिर प्रांगण गेरूआ रंग से रंगा दिखा. रविवार को मंदिर का पट बंद होते ही कांवरियों की कतार बीएड काॅलेज होते हुए नंदन पहाड़ तक पहुंच गयी थी. पट खुलते ही बाबा बैद्यनाथ को सबसे पहले सरदार पंडा गुलाब नंद ओझा ने कांचाजल अर्पित किया. इसके बाद बोल बम और हर-हर महादेव के जयकारों से मंदिर में सुबह 3ः48 बजे से जलार्पण शुरू हुआ, जो कि अनवरत जारी है.

Also Read: Sawan 2022, Shravani Mela 2022: सावन की तीसरी सोमवारी पर साहिबगंज में निकली 54 फीट लंबी कांवर यात्रा

सुविधाओं से संतुष्ट दिखें कांवरिए

बाबा बैद्यनाथ का जलार्पण देवतुल्य श्रद्धालु बड़े आराम से करते दिखे. साथ ही काफी संख्या में कांवरियों द्वारा बाह्य अरघा के माध्यम से बाबा का जलार्पण भी किया जा रहा है. बाह्य अरघा के माध्यम से जलार्पण करने वाले श्रद्धालु मंदिर प्रांगण में लगे LED स्क्रीन पर बाबा बैद्यनाथ को देखते हुए जलार्पण करते देखे गये. सुलभ और शांतिपूर्ण जलार्पण होने से सभी कांवरिया में काफी हर्ष है एवं बाबा का जलार्पण कर सभी सरकार व जिला प्रशासन की सुविधाओं से संतुष्ट दिखे.

रूट लाइन का लगातार भ्रमण करते दिखे डीसी समेत सीनियर अधिकारी

रूट लाइन निरीक्षण के क्रम में डीसी ने सभी को निदेशित करते हुए कहा कि देवनगरी आएं हुए देवतुल्य श्रद्धालुओं को स्वच्छ मेला एवं सुलभ जलार्पण के साथ हरसंभव सुविधा मुहैया कराने के लिए अपने सभी कर्तव्य पर पूरी तरह से मुस्तैद और सजग रहे. श्रद्धालुओं के साथ पूरी विनम्रता के साथ उनकी मदद करें. सभी का प्रयास होना चाहिए कि दूसरी सोमवारी के अवसर पर यहां आगन्तुक सभी कांवरियों को सुगम जलार्पण करायी जाए.

डीसी ने दिया निर्देश

इसके अलावे डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा स्वास्थ्य शिविर, सूचना शिविर के अलावा स्थित मेला नियंत्रण कक्ष से CCTV कैमरा के माध्यम से मेला क्षेत्र में हो रही गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. इस दौरान लाइव कंट्रोल रूम में प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों को डीसी ने निदेशित किया कि सभी लोग सजग रहते हुए पूरे तत्परता के साथ कार्य करें एवं मेला क्षेत्र हो रहे गतिविधियों पर पैनी नजर रखें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें