मधुपुर. प्रखंड कार्यालय परिसर से शुक्रवार को झारखंड राज्य जल छाजन विभाग के वाटरशेड यात्रा जागरुकता रथ को बीडीओ अजय कुमार दास व सीओ यामुन रवि दास ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. रथ प्रखंड क्षेत्र की जाभागुड़ी पंचायत के बरमसिया पहुंची, जहां जलछाजन यात्रा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों को शपथ दिलायी गयी. वहीं, बीडीओ ने कहा कि जल संरक्षण से लोगों को जल संचयन के महत्व और उसकी तकनीकों की जानकारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि 28 फरवरी से 2 मार्च तक परियोजना क्षेत्र मधुपुर प्रखंड की जाभागुड़ी पंचायत व पटवाबाद पंचायत के विभिन्न गांवों में भ्रमण करते हुए ग्रामीणों को संवेदित एवं जागरूक करने का कार्य करेगी. यात्रा के माध्यम से वाटरशेड महोत्सव, श्रमदान, पौधरोपण और जागरुकता की गतिविधियां की जा रही है. डीटीई विशाल कुमार ने कहा जिले में अधिकतर आबादी खेती करके ही अपना जीवन यापन करते है. ऐसे में किसानों को जल संचयन की जानकारी होना एवं उनका लाभ का ज्ञान होना अति आवश्यक है. तभी ही वह कम पानी में भी अपने खेती को कर पायेंगे और वह अपने खेती के लिए मानसून पर भी निर्भर नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मृदा एवं जल संरक्षण को बढ़ावा देना, जनभागीदारी के माध्यम से लोगों में जलछाजन के प्रति जागरुकता लाना और प्राकृतिक संसाधनों जैसे उपजाऊ मिट्टी, भू-गर्भ जल, जंगल और पशुधन का समुचित प्रबंधन करना है. उन्होंने जल है, तो कल जल है, तो कल है का नारा देते हुए जल बचाने की अपील की. कहा कि मिट्टी हमारे जीवन का आधार है और इसका संरक्षण कृषि उत्पादकता एवं पर्यावरण संतुलन के लिए अत्यंत आवश्यक है. मौके पर प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दिनेश्वर किस्कू, जिला परिषद सदस्य सोनी सोरेन, सहायक अभियंता दलीप कुमार मरांडी, जिला तकनीकी विशेषज्ञ विशाल कुमार, बीपीएम अरविंद कुमार, कुमार गौतम, मो. अब्दुल मतलेब, कुमार शुभम, बीपीओ विकास कुमार, एई नवनीत कुमार, मो. खुर्शीद आलम, विशाल कुमार शरण आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है