संवाददाता, देवघर : महिला विकास मंडल व सत्संग भवन की ओर से आयोजित संत बलदेव जयंती समारोह का शुभारंभ गुरुवार को मंगलाचरण व भजन-कीर्तन के साथ हुआ. इस अवसर पर रेखा खेमानी, गायत्री कट्टा, संगीता शर्मा और सोनाली ने एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया. चरणों में गुरुवर के प्रणाम करता हूं…, मेरी बिगड़ी बना दे कृपा कर के…, मीठी-मीठी मुरली बजा दे रे मोहन… जैसे भजनों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. दोपहर साढ़े तीन बजे से संतों का प्रवचन शुरू हुए. मानस मुक्ता यशोमति जी ने गुरु तत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जगत के सभी गुरु शिवस्वरूप हैं, इसलिए सभी के प्रति श्रद्धा का भाव आवश्यक है. उन्होंने रामायण के विभिन्न प्रसंगों शबरी की गुरु भक्ति, सती का मोह और पार्वती की शिव भक्ति का उल्लेख किया. इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष माया देवी डालमिया, अध्यक्ष रीता बथवाल, सचिव प्रमिला बाजला, रूपा छावछड़िया, रेणु सिंहानिया, किरण रूंगटा, लक्ष्मी खोवाला, ललिता चौधरी, सीता बथवाल, सुमन बाजला, शारदा रूंगटा, सरला अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, संगीता शर्मा, सुमित्रा ड्रोलिया, सुमिया बाई, मुन्नी देवी सहित अन्य सदस्य लगे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

