प्रतिनिधि, जसीडीह : देवघर प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार को हुअ. इसमें सदस्यों व ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से संजय सिंह को निर्विरोध अध्यक्ष चुना. वहीं कार्यकारिणी कमेटी के सदस्य के रूप में मथुरा प्रसाद दास, सूरज देव दास, गोपीनाथ दास, राजकिशोर दास, राजेंद्र दास, सीता राम दास, सुलफी देवी, नीतु भारती, प्रतिमा देवी, सोनिया देवी का चयन किया गया. निर्वाची पदाधिकारी सह सहकारिता पदाधिकारी सारवां मतियस भेंगरा ने कहा कि सहायक निबंधक सहयोग समितियां देवघर अंचल द्वारा गुरुवार को नावाडीह पैक्स की विशेष आम सभा आयोजित कार्यक्रम तय किया गया था. चुनाव के लिए 10 मई को नामांकन की प्रक्रिया की गयी थी. नामांकन के दौरान अध्यक्ष पद पर सिर्फ संजय सिंह ने नामांकन किया था. वहीं सदस्य पद पर निर्धारित पदों की संख्या से कम नामांकन होने के कारण सभी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया. नये अध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि पैक्स के पोषक क्षेत्र को विकसित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है