19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिथिला विश्वविद्यालय में छात्रों की समस्याएं समाप्त करने को लेकर बनी कार्ययोजना

शनिवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में विवि के अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों की बैठक हुई.

दरभंगा. लनामिवि के विस्तार केंद्रों को क्रियाशील बनाने पर विमर्श को लेकर शनिवार को कुलपति प्रो. संजय कुमार चौधरी की अध्यक्षता में विवि के अधिकारियों एवं प्रधानाचार्यों की बैठक हुई. इसमें छात्र- छात्राओं की परीक्षा व नामांकन समेत अन्य समस्याओं को शून्य करने पर चर्चा हुई. बता दें कि विश्वविद्यालय ने इसे लेकर चारों जिला मुख्यालय में एक- एक विस्तार केंद्र की स्थापना पहले ही कर दी है. बैठक में उसे सुचारु रूप से संचाल की योजना बनायी गई. बैठक में कुलपति प्रो. चौधरी ने कहा कि चारों जिला के नोडल अधिकारी अपने-अपने जिला के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के प्रधानाचार्य सहित परीक्षा नियंत्रक से समन्वय बनाते हुए छात्र- छात्राओं की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करें. सभी अंगीभूत एवं संबद्ध कॉलेजों के प्रधानाचार्य, परीक्षा नियंत्रक, दक्ष सहायक एवं कंप्यूटर ओपरेटरों की कार्यशाला आयोजित की जाएगी. कार्यशाला का संचालन परीक्षा नियंत्रक प्रो. विनोद कुमार ओझा करेंगे. परीक्षा नियंत्रक विस्तार केंद्र के सभी प्रधानाचार्यों को पत्र के माध्यम से सूचित करेंगे कि तीन कार्य दिवस के अंदर विस्तार केंद्र को क्रियाशील बनाया जाये. विस्तार केंद्र के लिए कार्यालय व अन्य आवश्यक सामग्री की व्यवस्था प्रधानाचार्य करेंगे. नोडल पदाधिकारी के अनुरोध पर प्रधानाचार्य नियमानुसार त्वरित कार्रवाई करते हुए परीक्षा नियंत्रक को सूचित करेंगे. छात्र-छात्राएं अपने नामांकन, पंजीयन एवं प्रवेश-पत्र में त्रुटि, परीक्षा फल प्रकाशन एवं अन्य प्रकार की त्रुटि से संबंधित आवेदन ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से अपने-अपने जिले के विस्तार केंद्र में जमा करेंगे. समस्तीपुर जिले में बीआरबी कॉलेज मधुबनी में आरके कॉलेज तथा दरभंगा में सीएम कॉलेज को विस्तार केंद्र बनाया गया है. वहीं बेगूसराय में पहले से निर्धारित विस्तार केंद्र एसबीएसएस कॉलेज को बदल दिया गया है. बैठक में लिये गये निर्णय अनुसार जीडी कॉलेज को विस्तार केंद्र बनाया गया है. डॉ दीपक भारद्वाज समस्तीपुर, डॉ अवधेश कुमार मधुबनी, डॉ आलोक रंजन दरभंगा एवं डॉ अशोक कुमार को बेगूसराय विस्तार केंद्र का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. बैठक में उप-परीक्षा नियंत्रक डॉ इंसान अली, डॉ सुरेश पासवान और डॉ मनोज कुमार भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें