13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेनों में नहीं मिल पा रहा रिजर्वेशन टिकट, तत्काल पर निर्भर लोग

जसीडीह के रास्ते चलने वाली लगभग सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रही है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है.

संवाददाता, देवघर गर्मी का मौसम चल रहा है. जल्द ही छुट्टियों का सीजन भी शुरू हो जायेगा. गर्मी को देखते हुए झारखंड सरकार की ओर से विद्यालयों में आठवीं तक के बच्चों के लिए क्लास सस्पेंड कर दिया गया है. ऐसे में गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए ट्रेन का टिकट बुक कराने के लिए होड़ मची है. जसीडीह के रास्ते चलने वाली लगभग सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है. भारी भीड़ के चलते यात्रियों को सफर करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रेलवे कई समर स्पेशल ट्रेनें भी चला रहा है. अबतक करीब एक दर्जन से अधिक ट्रेनों की सूचना जारी की जा चुकी है, इसके बावजूद लोगों को आसानी से टिकट नहीं मिल पा रहा है. अभी से ही ट्रेनों में लंबी वेटिंग जसीडीह के रास्ते चलने वाली लगभग सभी लंबी दूरी की ट्रेनों में इन दिनों यात्रियों को कंफर्म बर्थ नहीं मिल पा रही है. इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है. गर्मियों के दौरान घूमने और अपने घरों पर अवकाश मनाने जाने वाले रेल यात्रियों को रेलवे की ओर से संचालित समर स्पेशल ट्रेनों में भी टिकट के लिए तत्काल लेना पड़ रहा है. वहीं ट्रेनाें में अधिक भीड़ रहने के कारण यात्रियों को ट्रेनों में बर्थ नहीं मिलने पर ट्रेन में नीचे पर बैठक कर यात्रा करने लगे हैं. साथ ही ट्रेनों पर यात्रियों को सवार होने में भी परेशानी हो रही है. वहीं गर्मी अधिक हाेने के कारण छोटे बच्चों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. रोजाना काउंटर पर लगती है लंबी लाइन ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है. ऐसे में यात्री बाहर घूमने जाने के हर दिन टिकट काउंटर पर तत्काल के लिए लंबी कतार लगाये खड़े रहते हैं. हालांकि इनमें दो से तीन यात्रियों को ही स्लीपर और एसी में टिकट मिल पा रहा है. जिन्होंने पहले ही टिकट ले लिया, वे राहत महसूस कर रहे हैं. रेलवे के अनुसार ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट ट्रेन नाम वेटिंग आसनसोल- मुंबई 78 हावड़ा- अमृतसर 55 कुंभ एक्सप्रेस 60 अकालतक्त एक्सप्रेस नो रूम हिमगीरी एक्सप्रेस 144 जसीडीह- अहमदाबाद 120 पटना- पुरी 80 जसीडीह- पुणे 242 पूर्वा सुपरफास्ट 98 जसीडीह- वास्को- डी- गामा 50

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel