देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के ठाकुरबाड़ी मंदिर से दुर्गा पूजा की सप्तमी तिथि पर भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. वहीं, निराहार रहकर दर्जनों कुंवारी कन्याएं एवं महिलाएं शामिल हुईं. इस दौरान पहला पड़ाव बिल्व वृक्ष के नीचे माता भरनी की पूजा-अर्चना की. इसके बाद बेलभरनी को डोली में बैठाकर पंडित विजय पांडेय व सहयोगी समेत दर्जनों कन्याओं ने जल भरकर माता दुर्गा के दरबार पहुंची. देवीपुर समेत भोजपुर, हुसैनाबाद, मनियारपुर, कपसिया मोड़, भैंसिया, गोसलीडीह के मंदिरों एवं पूजा पंडालों में पूजा-अर्चना के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं, माता के जयकारे एवं मंत्रोच्चार से वातावरण भक्तिमय रहा. कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा. साथ ही समिति की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया. हाइलाइर्ट्स : देवीपुर के ठाकुरबाड़ी मंदिर में धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

