9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केंद्र में बनेगी मोदी की ही सरकार, डॉ निशिकांत जैसे जनप्रतिनिधि को जीतना जरूरी : राजा भैया

बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक व जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया देवघर पहुंचे. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राजा भैया गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे से उनके आवास पर मिले.

संवाददाता, देवघर:

बुधवार को उत्तर प्रदेश के कुंडा से विधायक व जनसत्ता दल के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया देवघर पहुंचे. बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद राजा भैया गोड्डा से भाजपा प्रत्याशी डॉ निशिकांत दुबे से उनके आवास पर मिले. आवास में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजा भैया ने कहा कि इस लोकसभा चुनाव में उनकी पार्टी इस संसदीय चुनाव से पूरी तरह अलग रही व पार्टी के कार्यकर्ताओं को मुक्त कर दिया गया था, लेकिन इस चुनाव में मुझे जो अनुभव प्राप्त हुआ है, उस अनुसार देश में मोदी की ही सरकार बनेगी. देश की जनता का मूड पीएम मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का है. राजा भैया ने कहा कि निशिकांत दुबे से उनके पारिवारिक संबंध काफी पुराने रहे हैं. निशिकांत दुबे को एक इंसान व जनप्रतिनिधि के तौर जितना जाना है उस अनुसार में निशिकांत दुबे में विकास करने की ललक है. निशिकांत के कर्मठता व विकास करने वाले सांसद के तौर पर चर्चा हमारे इलाके में भी होती है. राजा भैया ने कहा कि हमारे क्षेत्र में एक अधिक की पोस्टिंग है व उनके बैचमेट यहां पर हैं. वे अक्सर कहते हैं कि निशिकांत दुबे विकास पुरुष हैं. निशिकांत दुबे जैसे 10 सांसद भारत में हो जायें तो विकास के मामले में भारत का नक्शा बदल जायेगा. डॉ निशिकांत जैसे जनप्रतिनिधि को जीतना जरूरी है. राजा भैया ने गोड्डा लोकसभा क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि डॉ निशिकांत दुबे को अधिक से अधिक वोट देकर विजयी बनावें. निशिकांत संबंध निभाने में भी कर्मठ हैं. निशिकांत एक अच्छे इंसान के साथ-साथ अच्छे जनप्रतिनिधि भी हैं. निशिकांत ने देवघर में एयरपोर्ट, एम्स, गोड्डा में रेल सहित अनेक ऐतिहासिक काम किये हैं. बाहर में एक कर्मठ व विकासशील सांसद के तौर पर निशिकांत जाने जाते हैं.

……….

गोड्डा से ज्यादा कुंडा में राजा भैया ने किया काम : निशिकांत

डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि भाजपा ने मुझे जब इलाहाबाद, लखनऊ व बनारास में पार्टी का प्रभारी बनाया तो राजा भैया के विधानसभा क्षेत्र कुंठा के बारे में काफी जानने को मिला है. उन्होंने कहा कि 1993 में पहली बाद राजा भैया जब विधायक बने तो कुंडा एक कसबा था, लेकिन आज कुंडा में सब सुविधा है. राजा भैया ने गोड्डा से ज्यादा कुंडा का विकास किया है. राजा भैया भी संबंध निभाने वाले व्यक्ति हैं. इस मौके पर गंगा नारायण सिंह, लव कुमार सहित अन्य लोग थे.

जनसत्ता दल के अध्यक्ष राजा भैया ने चुनाव में पहली बार मीडिया के सामने कहा निशिकांत जैसे 10-20 सांसद रहे तो देश काफी आगे निकल जायेगा : राजा भैया

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel