संवाददाता, देवघर : स्वास्थ्य विभाग की ओर से होली पर्व पर किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने की तैयारी कर ली गयी है, ताकि होली में लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिल सके. होली में अधिकतर लोग नशे के हालत में दुर्घटना के शिकार हाेकर अस्पताल पहुंचते हैं, जिन्हें तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना जरूरी होता है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ प्रभात रंजन ने सदर अस्पताल में आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए क्यूआरटी (क्विक रिस्पांस टीम) का गठन किया है. इसमें तीन चिकित्सक, दो फार्मासिस्ट, एक ए ग्रेड नर्स, दो एएनएम, तीन ड्रेसर और दो चालक समेत कुल 11 स्वास्थ्य कर्मियों को शामिल किया गया है. यह टीम 15 मार्च तक ड्यूटी पर रहेगी. टीम में डाॅ आदित्य शेखर, डाॅ रविजीत प्रकाश और डाॅ रवि कुमार, फार्मासिस्ट के रूप में लोरेंस बेसरा व अनिल कुमार यादव, ए-ग्रेड नर्स मैरी मुर्मू, एएनएम संतना कुमारी, मनोरमा कुमार-टू, ड्रेसर अर्जुन मरीक, राजेश रंजन व मिथुन राउत सहित चालक राजू यादव व बालेश्वर रमानी को क्यूआरटी में शामिल किया गया है. टीम में शामिल चिकित्सक व पारा मेडिकल कर्मियों को किसी भी आपात स्थिति की सूचना मिलते ही तुरंत स्थल पर पहुंचने को कहा गया. इसके अलावा अस्पताल में जीवर रक्षक दवा, सलाइन, आक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन प्लांट दुरुस्त रखने को कहा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है