देवीपुर. ब्लॉक में मंगलवार को मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए प्रखंडस्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रमुख प्रमिला देवी, बीडीओ विजय राजेश बारला, मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने संयुक्त रूप से किया. इस दौरान टीम की ओर से प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से आये मामलों को ज्यूरी के समक्ष रखा गया. वहीं, मनरेगा से संबंधित विभिन्न योजनाओं में गड़बड़ी मिलने पर टीम के सदस्यों ने नाराजगी जतायी. बताया गया कि कई योजनाओं में मापी पुस्तिका से ज्यादा की निकासी की गयी थी. वहीं, पूरे हो चुकी योजनाओं में पूर्ण प्रमाण पत्र नहीं लगा होने पर फटकार भी लगायी गयी. वहीं, मनरेगा लोकपाल कल्पना झा ने कहा कि सामाजिक अंकेक्षण व जनसुनवाई वह दर्पण है जहां मनरेगा की सच्चाई नजर आती है. विदित हो कि टीम के द्वारा 31,60,74,508 रुपये का ऑडिट करना था. परंतु इसकी जगह पर तीस करोड़ पचपन लाख उनसठ हजार नौ सौ का ही ऑडिट किया गया, जिसमें कुल सोलह हजार चार सौ सात मजदूरों ने काम किया. इसमें पांच हजार पांच सौ तिहत्तर मजदूरों का सत्यापन घर जाकर किया. इस अवसर पर सत्रह पंचायत में कुल 40770 रुपये का जुर्माना वसूला गया. मौके पर मुखिया कन्हैयालाल झा, डीआरपी पंचम प्रसाद बर्मा, बीआरपीएफसी पंकज झा, श्रीकांत मंडल, प्रमिला देवी, जयप्रकाश मंडल, मुखिया प्रतिनिधि हरिहर मंडल, महावीर मंडल, बीपीओ विवेक कुमार, कनीय अभियंता निलेश कुमार समेत पंचायत सचिव, रोजगार सेवक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

