देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र के बुढ़ैई पहाड़ पर लगने वाला नवान्न मेला की तैयारी अंतिम चरण पर है. प्रखंड मुख्यालय से महज आठ किमी की दूरी पर स्थित पर मां बुढ़ेश्वरी मंदिर परिसर में हर वर्ष की भांति बार भी भव्य मेला का आयोजन होगा. इस दौरान मां बुढ़ेश्वरी की पूजा की जाती है. जानकारी हो कि नवान्न मेला को लेकर बिहार, बंगाल, यूपी, टाटा, जमशेदपुर समेत कई जगहों से लोग मेला में व्यापार करने आते हैं. कई ऐसे व्यापारी व दुकानदार हैं जो वर्षों से बुढ़ैई मेला में दुकान लगाते आ रहे हैं. इस मेले में दैनिक उपयोग की वस्तुएं तथा हर एक माल एक दाम की अनेकों दुकानें सजनी शुरू हो गयी है. मेला में मिठाई से लेकर गर्म कपड़े तक की दुकानें सजने लगी है. साथ ही ब्रेक डांस, झूला, मौत का कुआं, सर्कस समेत दर्जनों खेल तमाशे वाले पहुंच गये हैं. मेला बुधवार शाम से शुरू होकर शुक्रवार तक चलेगा. बताया गया कि 26 नवंबर को दही चूड़ा, 27 व 28 नवंबर को मेला का आयोजन किया जायेगा. मेले में कम से कम पांच लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद लगायी जा रही है. स्थानीय लोगों की मानें तो जब से सृष्टि हुई है तब से इस पहाड़ पर स्थित मां बुढ़ेश्वरी व मां तिलेश्वरी की पूजा होते आ रही है. सबसे बड़ी विशेषता यह है कि जिस पहाड़ पर मां तिलेश्वरी मंदिर स्थित है. वह एक ही पत्थर का पहाड़ है, जिसमें हाथी, घोड़ा, शेर आदि जानवरों के पद के निशान आज भी मौजूद है. इसी पहाड़ पर मेला का आयोजन किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

