8.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम आज करेंगे देवघर स्टेशन के वाशिंग पिट का उद्घाटन

प्रधानमंत्री 12 मार्च को मोहनपुर जंक्शन में ढाई करोड़ से निर्मित रेलवे गोदाम का भी उद्घाटन करेंगे.

देवघर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मार्च को देवघर स्टेशन में नवनिर्मित वाशिंग पिट का भी उद्घाटन करेंगे. पीएम सुबह 9:30 बजे दिल्ली से ऑनलाइन उदघाटन करेंगे. सुबह 8:30 बजे से कार्यक्रम शुरू हो जायेगा. देवघर स्टेशन में लाइव प्रसारण की व्यवस्था रहेगी. देवघर स्टेशन में 26 करोड़ से कुल 24 बोगी का वाशिंग पिट बनाया गया है. वाशिंग पिट चालू होने से ट्रेनों की धुलाई व सफाई देवघर स्टेशन पर हो पायेगी. यह सुविधा हो जाने से आने वाले दिनों में देवघर व जसीडीह स्टेशन से लंबी दूरी के लिए खुलने वाली ट्रेनों की संख्या बढ़ जायेगी. वाशिंग पिट नहीं होने से आसनसोल स्टेशन पर निर्भर रहना पड़ता था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री 12 मार्च को मोहनपुर जंक्शन में ढाई करोड़ से निर्मित रेलवे गोदाम का भी उद्घाटन करेंगे.


देश भर में हो रही निशिकांत दुबे के विकास कार्यों की चर्चा

जसीडीह में भाजपा के लोकसभा स्तरीय चुनाव प्रबंध समिति सह कोर कमेटी की बैठक में पहुंचे छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव सोय ने गोड्डा सीट में अधिक से अधिक वोटों से जीत दर्ज करने के कई सांगठनिक टिप्स दिये. मंडल अध्यक्षों को रणनीति के तहत चुनाव में लग जाने को कहा गया. सीएम श्री सोय ने कहा कि गोड्डा से डॉ निशिकांत दुबे को जनता ने लगातार आशीर्वाद देकर तीन बार जिताया है, इस बार ज्यादा आशीर्वाद देकर जनता उन्हें जीत का सेहरा पहनायेंगे. सीएम ने कहा कि गोड्डा संसदीय क्षेत्र में डॉ निशिकांत दुबे के विकास कार्यों की चर्चा पूरे देश भर में होती है. डॉ दुबे की लोकप्रियता राष्ट्रीय स्तर पर है. सांसद डॉ निशिकांत ने इस इलाके में काफी काम किया है. एयरपोर्ट, नेशनल हाइवे, एम्स जैसी बड़े संस्थान सहित करीब डेढ़ लाख करोड़ की विकास योजनाओं का काम किया है. यह एक संसदीय क्षेत्र के लिए बड़ी बात है. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. यह उत्साह देख कहा जा सकता है कि पहले से ज्यादा बढ़त गोड्डा में मिलेगी.

भाजपा सम्मान देने वाली एकमात्र पार्टी : डॉ निशिकांत

गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे ने कहा कि, भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है, जहां एक-एक कार्यकर्ता को सम्मान है. भाजपा अंतिम पायदान के कार्यकर्ता को आगे बढ़ाती है. हाल के दिनों में कई राज्यों में मुख्यमंत्री का चयन ही इसका बड़ा उदाहरण है. भाजपा में जो समर्पण भाव से काम करेगा संगठन उसे आगे बढ़ायेगी. उन्होंने कहा कि, गोड्डा सीट को इस बार आपार वोटों से जिताने में कार्यकर्ता जुटे जायेंगे. इस वर्ष भाजपा की जीत का सारा रिकार्ड टूटना है. बैठक में अमृत मिश्रा को चुनाव में सोशल मीडिया प्रभारी बनाया गया.इस मौके पर प्रभारी गणेश मिश्रा, संयोजक अशोक भगत, प्रदेश मंत्री रविकांत मिश्रा, पूर्व सांसद अभयकांत प्रसाद, बजरंगी यादव, देवघर जिलाध्यक्ष सचिन रवानी, गोड्डा जिलाध्यक्ष संजीव मिश्रा, संजीव जजवाड़े, दिवाकर गुप्ता, देवेंद्र सिंह, देवेंद्र कुंवर, अधीर चंद्र भैया, पंकज सिंह भदोरिया, विजया सिंह, प्रज्ञा झा, दिलीप सिंह, प्रभात सिंह, बबलू सिंह, मिथिलेश सिन्हा, मुकेश पाठक, संजय राय, राजेश मंडल, सचिन सुल्तानियां, सुलोचना देवी, पंचानन मंडल, विनय चंद्रवंशी आदि थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel