मधुपुर. देवघर कॉलेज में आयोजित सांसद खेल महोत्सव ताइक्वांडो प्रतियोगिता में मधुपुर के एक ताइक्वांडो अकेडमी के बच्चों ने पांच स्वर्ण समेत 20 मेडल जीता है. साथ ही अंडर- 17 बालक वर्ग व अंडर-17 बालिका वर्ग का उप विजेता कप भी अपने नाम किया. अकेडमी के कोच ने बताया कि बच्चों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन कर यह मुकाम हासिल किया है. बच्चों ने पांच स्वर्ण पदक, नौ कांस्य पदक, छह कांस्य पदक हासिल किया है. देवघर जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा, दीपक मेसी, सुष्मिता चक्रवर्ती, जिला ओलंपिक ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े व आशीष झा ने सभी बच्चों को बधाई दी. मौके पर राज मंडल, अजय सोरेन, ताहिर अंसारी, नरेश मंडल, सनी, जाहिद, शहजादे, सलीम, अशरफ अंसारी आदी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

