प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर थाना क्षेत्र के अंगूनवा गांव में बुधवार की सुबह करीब सात बजे चार अपराधियों ने झालर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य के पति विक्की राउत ( 28 वर्ष ) पर ताबड़तोड़ गोली चला दी. बताया जाता है कि विक्की राउत सीमेंट खरीदने के लिए बाइक से अंगूनवा गांव के सुधीर यादव के सीमेंट दुकान पर पहुंचा था. इसी दौरान दो बाइक पर सवार चार युवक वहां पहुंचे और उन पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी. पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि अपराधियों ने आठ से दस राउंड तक गोली चलायी थी और चारों के पास पिस्तौल थी. इस दौरान विक्की राउत किसी तरह दौड़कर पास के एक घर में घुस गये, जिससे उनकी जान बच गयी. लेकिन एक गोली उनके कान में लग गयी, जिससे वे घायल हो गये. हो-हल्ला होने पर सभी अपराधी मौके से फरार हो गये. परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए तुरंत मोहनपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉ दुर्गेश ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार ने वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर घटना स्थल पर पहुंचकर जांच की. पुलिस ने मौके से तीन खोखा बरामद किया है और दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर जब्त कर लिया है. इसके बाद एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी ली. पुलिस ने आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए थाना क्षेत्र के झालर, बैजनाथपुर कुरैवा, घोंघा गांव समेत दुमका जिला के तालझारी थाना क्षेत्र के जोकेला गांव में छापेमारी शुरू कर दी है. घायल विक्की राउत ने बताया कि फायरिंग करने वाले चार लोगों में से एक मुखिया का पति, एक बैजनाथपुर कुरैवा गांव निवासी और एक तालझारी थाना क्षेत्र के जोकेला गांव का निवासी है. जबकि एक व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. बताया जाता है कि विक्की राउत पर भी मोहनपुर थाना में मुखिया पति के साथ मारपीट और एक एससी-एसटी एक्ट का मामला दर्ज है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है और आपसी रंजिश को घटना का कारण बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

