12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिक्षा अधिकार पाने व जीवन में सफल होने के लिए सबसे जरूरी : अध्यक्ष

मधुपुर में कार्यक्रम का आयोजन

मधुपुर. स्टेशन रोड स्थित रेलवे बैडमिंटन हॉल सभागार में रविवार को हाड़ी जाति के संवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर अखिल भारतीय हाड़ी संघर्ष मोर्चा का एक दिवसीय महासम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मोर्चा के जिलाध्यक्ष गुलाबचंद्र हाड़ी ने किया. कार्यक्रम का उद्घाटन मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष धुर्वे कुमार हाड़ी, केंद्रीय अध्यक्ष सह डॉ भीमराव आंबेडकर प्रतिष्ठान सामाजिक न्याय अशोक राम, केंद्रीय सचिव अनिल हाड़ी, केंद्रीय सलाहकार मंत्री राजेश हाड़ी, केंद्रीय संगठन मंत्री लखन हाड़ी व केंद्रीय महासचिव भोलानाथ हरी ने संयुक्त रूप से भारत रत्न डॉ भीमराव आंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष ने कहा कि समाज को संगठित रहने की जरूरत है तभी हमलोग अपना अधिकार पूर्ण रूप से ले पायेंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा को प्राथमिकता देने की जरूरत है. अधिकार पाने के लिए शिक्षा सबसे जरूरी चीज है. कहा कि सभी लोग संगठित होकर अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करें. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरा झारखंड के हाड़ी समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है. कहा कि जब तक हम संगठित नही होंगे तब तक हमलोगों को हक नहीं मिलेगा. कहा कि समाज के हक अधिकार के लिए अखिल भारतीय हाड़ी संघर्ष मोर्चा तन मन धन से समाज के लिए समर्पित है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय सचिव व देवघर जिलाध्यक्ष ने कहा कि हाड़ी जाति को संविधान प्रदत्त अधिकारों का लाभ अब तक पूरी तरह नहीं मिल पाया है. इस दौरान शिक्षा, रोजगार, सामाजिक सुरक्षा और राजनीतिक भागीदारी जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की गयी. वक्ताओं ने सरकार से मांग की है कि हाड़ी समाज को अनुसूचित जाति की सुविधाएं पूरी तरह उपलब्ध कराया जाये. कार्यक्रम के दौरान संगठन की मजबूती, समाज की एकजुटता और अधिकारों के लिए संघर्ष को तेज करने पर भी जोर दिया गया. अंत में शांतिपूर्ण और संगठित आंदोलन के माध्यम से अपने हक की लड़ाई लड़ने का संकल्प लिया गया. कार्यक्रम में मधुपुर हाड़ी समाज के दर्जनों लोग अखिल भारतीय हाड़ी संघर्ष मोर्चा से जुड़े, जिन्हें नियुक्ति पत्र देकर सभी को स्वागत व अभिनंदन केंद्रीय पदाधिकारी तथा प्रदेश पदाधिकारी की ओर से किया गया. मौके पर प्रदेश सचिव नरेंद्र कुमार हाड़ी, केंद्रीय संगठन मंत्री लखन हाड़ी, प्रदेश संरक्षक राजेश राम, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ साधना कुमारी, प्रदेश उपाध्यक्ष राहुल हाड़ी, जिला कोषाध्यक्ष शिबू हाड़ी, जिलाध्यक्ष राजेश हाड़ी, गोरभ हाड़ी, विकास हाड़ी, साजन हाड़ी, शुभम हाड़ी, सचिव दीपक हरि, भीम राम, रामू हरि, तरुण हरि, अनिल हरि, संजीत हरि, रामप्रसाद हरि, ब्रहादेव हरि, मनोज हरि, श्याम हरि, कारू हाड़ी समेत दर्जनों लोग मौजूद थे. हाइलार्ट्स : मधुपुर के स्टेशन रोड स्थित रेलवे बैडमिंटन हॉल सभागार में आयोजन संवैधानिक अधिकारों की मांग को लेकर हाड़ी जाति का एक दिवसीय महासम्मेलन आयोजित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel