16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक और पालोजोरी सीएचसी प्रभारी के एक दिन का वेतन काटने का आदेश

पालोजोरी सीएससी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक के समीक्षा बैठक में नहीं आने के कारण सिविल सर्जन ने दोनों से स्पष्टीकरण पूछा है.

संवाददाता, देवघर. शनिवार को सदर अस्पताल के सभागार में स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी ने की. इस दौरान जिले के सभी कार्यक्रम पदाधिकारी, सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी, बीपीएम, एएनएम, सीएचओ समेत विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं से जुड़े पदाधिकारी मौजूद थे. मौके पर उन्होंने टीकाकरण, मातृ व शिशु मृत्यु दर, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, टीबी उन्मूलन, एनसीडी कार्यक्रम, एचएमआइएस डेटा अपलोडिंग, और प्रसव से जुड़ी सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की गयी. मौके पर सिविल सर्जन ने संबंधित पदाधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने विशेष रूप से संस्थागत प्रसव को बढ़ाने, उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान और उनकी नियमित जांच व संस्थागत प्रसव कराने की बात कही. समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि जिला में फाइलेरिया रक्तपट संग्रह अभियान की प्रगति संतोषजनक होना चाहिए, साथ ही जल्द ही कुष्ठ खोज अभियान और टीबी खोज अभियान की शुरुआत होने वाला है, जिसे समय से पूरा करें. इसके अलावा सिविल सर्जन ने बताया कि पालोजोरी सीएससी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और मधुपुर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक के समीक्षा बैठक में उपस्थित नहीं होने के कारण दोनों से स्पष्टीकरण पूछा गया है. साथ ही एक दिन का वेतन भी काटा जायेगा. उन्होंने कहा कि जहां भी कुपोषण उपचार केंद्र है वहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिये गया है कि रात में कुपोषण उपचार केंद्र का निरीक्षण करें, ताकि केंद्र में एएनएम और मरीज है की नहीं इसकी जानकारी मिले. इसके अलावा भी कई निर्देश दिये. मौके पर एसीएमओ डॉ बच्चा सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ संचयन, जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ मनोज गुप्ता, डीएस डॉ सुषमा बर्मा, डीपीएम नीरज कुमार भगत समेत अन्य थे. ॰स्वास्थ्य विभाग की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न, सिविल सर्जन ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel