सारठ. विश्व मच्छर दिवस पर बुधवार को सीएचसी की ओर से मध्य विद्यालय, बालक सारठ में डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों ने बच्चों व शिक्षकों के बीच जागरुकता अभियान चलाया. इस दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी जियाउल हक ने मच्छरों से फैलनेवाले बीमारियों व बचाव की जानकारी दी. इसके अलावा मलेरिया, फाइलेरिया समेत अन्य संक्रमित रोगों के बारे में जानकारी दी. इस दौरान स्कूली बच्चों व शिक्षकों को मलेरिया समेत अन्य संक्रमित रोगों के उन्मूलन के लिए शपथ दिलायी एवं रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. वहीं, सीएचसी कर्मियों द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया. मौके पर एमटीएस अनिकेत तिवारी, शिक्षक गोपाल पंडित, स्कंद सिन्हा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

