प्रतिनिधि, मोहनपुर : त्रिकुट पहाड़ और तपोवन पहाड़ में नववर्ष पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी. बिहार, बंगाल समेत झारखंड के विभिन्न जिलों से आये हजारों पर्यटकों ने त्रिकुट पहाड़ परिसर में पिकनिक मनाकर नये साल का आनंद उठाया. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मोहनपुर पुलिस की तैनाती की गयी थी. सुरक्षा के मद्देनजर पर्यटकों को पहाड़ की ऊंची चोटी पर जाने पर रोक लगायी गयी थी. साथ ही शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों पर विशेष नजर रखी गयी. पुलिस बल लगातार क्षेत्र में गश्त करता रहा. इधर, बिहार से सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं भी पिकनिक मनाने त्रिकुट पहाड़ पहुंचे. छात्राओं और छात्रों ने पहाड़ की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया. पर्यटकों ने बंदरों को चना खिलाया और पहाड़ों के बीच सेल्फी व वीडियो बनाकर नये साल का जश्न मनाया. वाहन जांच में जब्त हुई शराब मोहनपुर थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने त्रिकुट पहाड़ पहुंचने से पहले ही वाहन चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान दर्जनों बोतल शराब जब्त की गईं. किसी भी पर्यटक को शराब पीकर या शराब लेकर पर्यटन क्षेत्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी गयी. रोपवे बंद होने से पर्यटन पर असर बताया जाता है कि रोपवे बंद होने से त्रिकुट पहाड़ आने वाले पर्यटकों की संख्या में करीब 70 प्रतिशत कमी आयी है. इससे स्थानीय लोगों की रोजी-रोटी पर भी प्रतिकूल असर पड़ा है. स्थानीय लोगों ने सरकार से त्रिकुट रोपवे को जल्द चालू करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

