सारठ. प्रखंड क्षेत्र के विद्यालय राजकीय कन्या मध्य विद्यालय बामनगामा में मंगलवार को बीइइओ अमिताभ झा ने नयी पहल करते हुए 136 शिक्षक शिक्षिकाओं के सेवा पुस्तिका का सत्यापन कैंप लगाकर स्थापना किया. वहीं सभी शिक्षकों का मोबाइल नंबर एवं ई-मेल एड्रेस लेकर एचआर एमएस पर अद्यतन किया जाएगा. बीइइओ ने कहा कि शिक्षकों को हर तरह से सहयोग मिलेगा, लेकिन शिक्षकों को भी अपने स्तर से प्रयास कर विद्यालयों की शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास करना चाहिए, विभागीय निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें तो शैक्षणिक माहौल सही होगा. हर महीने एस एमसी का बैठक करें। वहीं शनिवार तक सभी विद्यालयों में विशेष शिक्षक अभिभावक बैठक का आयोजन कर बच्चों के सर्वांगीण विकास को लेकर अभिभावकों से विचार-विमर्श करें. मौके पर शिक्षक महेंद्र प्रसाद सिंह, मोहन चंद्र दास, आदित्य कुमार, रवीन्द्र कुमार सिंह, विष्णु देव मरांडी समेत अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

