संवाददाता, देवघर : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल अंतर्गत जसीडीह स्टेशन में प्लेटफॉर्म नंबर 1 और 2 के बीच पर एक पैदल ऊपरी पुल (एफओबी) और विभिन्न स्थानों पर दो सीमित ऊंचाई वाले सबवे (एलएचएस) का निर्माण पूरा कर लिया है. रविवार को इस एफओबी को चालू कर दिया गया. इससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी. इसके अलावा मथुरापुर – शंकरपुर रेडखंड में एलएचएस नंबर 24 और सिमुलतला – घोरपारन रेलखंड में एलएचएस नंबर 36 का निर्माण किया गया. लेवल क्रॉसिंग को एलएचएस से बदलने से पैदल यात्री व रेल के बीच सीधा संपर्क खत्म होगा. साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना कम होने और लेवल क्रॉसिंग बंद होने के कारण होने वाली देरी की रोकथाम एवं सुचारू यातायात सुनिश्चित करके सुरक्षा में काफी वृद्धि होगी. इन कार्यों के लिए रेल सेक्शन पर एक मेगा ब्लॉक लिया गया था. इस अवधि के दौरान यात्रियों की आवाजाही में न्यूनतम व्यवधान सुनिश्चित करने के लिए आसनसोल और जसीडीह के बीच एक जोड़ी पैसेंजर चलायी गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है