8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Deoghar news : राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में गूंजे देशभक्ति के गीत

झारखंड प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन जसीडीह के रोहिणी रोड स्थित रामकृष्ण विवेकानंद विद्यामंदिर में आयोजित की गयी, जिसमें धनबाद के स्कूलों ने मारी बाजी

प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह के रोहिणी रोड स्थित रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर में भारत विकास परिषद, देवघर शाखा के आतिथ्य में उत्तर झारखंड प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता- 2025 का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में प्रांत की 10 शाखाओं से चयनित विद्यालयों की टीमों ने भाग लिया और देशभक्ति के गीतों से पूरा वातावरण भावविभोर कर दिया. प्रतियोगिता में पहले स्थान पर राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर (धनबाद), दूसरे स्थान पर धनबाद पब्लिक स्कूल और तीसरे स्थान पर डीपीएस बोकारो की टीम रही.

वहीं सांत्वना पुरस्कार चौथे स्थान पर रही जीपीएस, चास और पांचवें स्थान पर रही गीता देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, भंडारकोला, देवघर की टीम मिला. निर्णायक मंडल में संगीत विशेषज्ञ पं सुशील प्रसाद सिंह (दुमका), कला विशेषज्ञ मार्कंडेय जजवाड़े (देवघर) तथा भाषा विशेषज्ञ सोमेश कश्यप (पटना) शामिल थे. निर्णायकों ने सभी प्रस्तुतियों को उच्च स्तर का बताया और कहा कि सभी टीमों के बीच मुकाबला बेहद कड़ा रहा. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रो डॉ लावण्या कीर्ति सिंह नव्या (विभागाध्यक्ष, संगीत एवं नाट्य विभाग, एलएन मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा) रहीं. विशिष्ट अतिथि के रूप में सुमन सिंह, पूर्वी क्षेत्रीय अध्यक्ष, भारत विकास परिषद तथा सम्मानित अतिथि के रूप में डॉ वाल्मिकी कुमार और हरिरंजन सिंह उपस्थित थे. मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि यह प्रतियोगिता बच्चों में भारतीय संस्कृति और देशभक्ति की भावना को प्रगाढ़ बनाती है. विशिष्ट अतिथि सुमन सिंह ने देवघर शाखा की मेजबानी की सराहना करते हुए कहा,

देवघर शाखा ने पूरे प्रांत को एक सूत्र में जोड़ने का अनुकरणीय कार्य किया. कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय अध्यक्ष रामप्रवेश पांडे के नेतृत्व में महासचिव प्रकाश चंद्र सिंह, वित्त सचिव अश्विनी तिवारी संयोजक आलोक मल्लिक व विनीता मिश्रा ने किया. मंच संचालन रामसेवक सिंह ‘गुंजन’ ने किया. कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ. अतिथियों और निर्णायकों को अंगवस्त्र, प्रतीक चिह्न और “राष्ट्रीय चेतना के स्वर” पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया.

हाइलाइट्स

॰प्रथम-राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर धनबाद, द्वितीय- धनबाद पब्लिक स्कूल

॰तृतीय स्थान पर रही डीपीएस बोकारो की टीम॰सांत्वना पुरस्कार चौथे रैंक पर रहे जीजीपीएस चास व डीएवी भंडारकोला की टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel