संवाददाता, देवघर. बंपास टाउन स्थित श्रीराणी शक्ति दादी माताजी मंदिर में मंगसिर बदि उत्सव धूमधाम से मनाया गया. उत्सव का आयोजन बुधवार को संध्या चार बजे से किया गया, जिसमें भक्तों ने संगीतमय मेंहदी व चुंनरी उत्सव का आनंद लिया. कार्यक्रम की शुरुआत में दादी माता जी के चारों हाथ पैरों के विग्रह पर मेंहदी लगायी गयी, जिसके बाद भक्तों ने सामूहिक रूप से भाव नृत्य करते हुए दादी माता जी को चुनरी ओढ़ायी. स्थानीय महिला गायिकाओं ने भक्ति गीतों की मधुर प्रस्तुति की. जिसमें म्हारी मैया झुंझनुवाली जग में थारी शान निराली.., प्रेम से यदि तू बुलाये रे दौड़ी-दौड़ी दादी चली आये रे…, ल्याया थारी चुनरी, करियो मां स्वीकार आदि भजनों से श्रोताओं का मन मोह लिया. कार्यक्रम के अगले दिन यानी गुरुवार को मंगसिर बदि नवमी के अवसर पर दादी माता जी के महाप्रयाण दिवस पर कई धार्मिक अनुष्ठान होंगे, जिसमें प्रातः सात बजे से जात-धोक व अन्य मांगलिक अनुष्ठान होंगे. दोपहर दो बजे से सामूहिक मंगल पाठ, सवामनी, गजरा उत्सव, छप्पन भोग और दादी का खजाना कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. इसके बाद आरती और कार्यक्रम का समापन होगा. कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पिंकी मोदी, पायल मित्तल, सरिता अग्रवाल, नमिता झुनझुनवाला, ज्योत्सना तुलस्यान, श्वेता अग्रवाल, वीणा खोवाला, हंसु सिंहानिया, अंजु केजरीवाल, अमिता अग्रवाल, प्रमोद खोवाला, प्रदीप झुनझुनवाला, कैलाश अग्रवाल, किशन शर्मा सहित कई दादी भक्तों की उपस्थिति रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

