प्रतिनिधि, जसीडीह . जसीडीह थाना क्षेत्र के दुम्माटांड़ मौजा में निर्माणाधीन स्कूल भवन में मारपीट व छिनतई की घटना हुई है. घटना के संबंध में पीड़ित निर्माणाधीन स्कूल के मुंशी कुंदन कुमार ने थाना में आवेदन देकर रिखिया थाना क्षेत्र के नावाडीह निवासी नंदलाल यादव, मुन्ना यादव उदयपुर गांव निवासी हरेराम यादव सहित 40-45 अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज मामले में जिक्र है कि वह देवघर के तिवारी चौक स्थित जेसी राज संत माइकल एंगलो विद्यालय के नये स्कूल भवन के निर्माण स्थल पर मुंशी के पद पर कार्यरत हैं. आरोप लगाया है कि बुधवार की दोपहर को सभी व्यक्ति जबरन आये और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगे और कमरे में घुस कर सीसीटीवी कैमरे का डीबीआर व 27,600 रुपये छीन लिया. इसका विरोध नियुक्त गार्ड राजेश पासवान ने किया तो आरोपी ने जाति सूचक गाली देते हुए लाठी व रड से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गया. इस दौरान बचाने के लिए पीड़ित आया तो उसके साथ भी मारपीट कर घायल कर दिया और उसके गले से चांदी की चेन छीन ली. आरोपी ने जेसीबी का शीशा तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया, साथ ही धमकी देते हुए कहा कि अगर स्कूल बनाना है तो रंगदारी के रूप में पांच लाख रुपये देना होगा. घटना को लेकर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन में जुटी हुई हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है