संवाददाता, देवघर . शनिवार को नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत नगर निगम क्षेत्र में निर्मित तालाब, जलाशय, बांधों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरन सहायक नगर आयुक्त, सहायक अभियंता, अर्बन प्लानर, गार्डन अधीक्षक व कनीय अभियंता थे. निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने कहा कि कुंडा बड़का बांध व धनगौर तालाब का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. नगर आयुक्त ने संबंधित स्थलों पर उपस्थित व सहायता समूह की महिलाओं को निर्देश दिया की तालाब परिसर उसके आसपास की स्वच्छता बनाये रखें और स्थापित सामग्रियां जैसे डेकोरेटिव लाइट, रेस्टिंग फर्नीचर, निर्मित घाट आदि को सुरक्षित रखें. उन्होंने कहा कि वर्तमान में अमृत योजना के अंतर्गत धनगौर तालाब का रख-रखाव कार्य राधा-रानी महिला स्वयं सहायता समूह तथा कुंडा बड़का बांध का रख-रखाव कार्य भवानी स्वयं सहायता समूह को दिया गया है. इसके अलावा अन्य परियोजना छतीसी तालाब, जोरलिया तालाब, चौबे बांध निर्माणाधीन हैं. नगर आयुक्त ने संबंधित सहायक अभियंता व कनीय अभियंता को यह निर्देश दिया कि कार्यों को स्वीकृत प्राक्कलन के अनुसार गुणवत्तापूर्ण रूप से करें. किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. साथ ही सहायक नगर आयुक्त को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत क्रियान्वित योजनाओं के निरंतर निरीक्षण करने को कहा गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

