27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आज देवघर-गोड्डा पैसेंजर को हरी झंडी दिखायेंगे सांसद निशिकांत दुबे

भारतीय जनता पार्टी से चौथी बार गोड्डा लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पहली बार देवघर आगमन पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे का उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया.

देवघर : छह मार्च को सुबह 11 बजे देवघर से गोड्डा भाया मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन से पहली पैसेंजर ट्रेन को गोड्डा सांसद डॉ निशिकांत दुबे हरी झंडी दिखायेंगे. डॉ दुबे इस पैसेंजर ट्रेन पर सवार होकर अपने समर्थकों के साथ गोड्डा भी जायेंगे. देवघर स्टेशन में रेलवे द्वारा सारी तैयारी की गई है.सुबह 11 बजे सांसद डॉ दुबे देवघर विधायक नारायण दास के साथ ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे. 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देवघर से गोड्डा को जोड़ने वाली मोहनपुर-हंसडीहा रेल लाइन का उद्घाटन करने के बाद एक सप्ताह के अंदर ही देवघर से गोड्डा के लिए यह दूसरी ट्रेन खुलने जा रही है.इससे पहले प्रधानमंत्री ने 2 मार्च को ही देवघर- डिब्रूगढ़ ट्रेन का शुभारंभ किया था.

प्रत्याशी घोषित होने के बाद देवघर में डॉ निशिकांत का समर्थकों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

भारतीय जनता पार्टी से चौथी बार गोड्डा लोकसभा से प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद पहली बार देवघर आगमन पर सांसद डॉ निशिकांत दुबे का उनके समर्थकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया. दिल्ली की फ्लाइट लैंड होने के बाद एयरपोर्ट के बाहर जैसे ही सांसद डॉ निशिकांत निकले, तो समर्थकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डॉ निशिकांत दुबे का जोरदार नारा लगाते हुए 101 किलो का फूलों के माला से स्वागत किया. इस दौरान सांसद डॉ दुबे की पत्नी अन्नूकांत दुबे भी थीं. एयरपोर्ट के बाहर ढोल नगाड़े, बैंड बाजा के साथ आठ घोड़े भी स्वागत में थे. हजारों की संख्या में समर्थकों के साथ डॉ निशिकांत और अन्नूकांत दुबे अभिवादन करते हुए आगे निकले. इस दौरान एयरपोर्ट से अपने आवास शिवधाम तक आठ किलोमीटर के रोड शो में दर्जनों जगह पर डॉ निशिकांत का विभिन्न सामाजिक संगठनों के साथ-साथ समाजसेवी व व्यवसाय संघ सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. काफिले में सबसे पहले देवघर एयरपोर्ट पर भाजपा के देवघर ,गोड्डा एवं दुमका के जिला अध्यक्षों, महामंत्री, उपाध्यक्ष तथा वरिष्ठ भाजपा के पदाधिकारीगण वकार्यकर्ता ने माल्यार्पण से भव्य स्वागत किया. रास्ते में देवघर एयरपोर्ट के निकट असहना चौक पर वहां के ग्रामीणों के द्वारा स्वागत किया गया. कर्णकोल मोड़ पर, भिखना पंचायत के नागरिकों के द्वारा व महेशमारा से समाजसेवी सुनील खवाड़े के नेतृत्व मे मोटरसाइकिल से आये हुए नागरिकों के द्वारा माल्यार्पण एवं बुके भेंट कर स्वागत किया गया. पांडे दुकान, दोनिहारी चौक, कुंडा मोड़, ब्रह्मऋषि कॉलोनी के पास, नौलखा मंदिर के पास, बावनबीघा मोड़ के पास, प्रिंस लॉज चौक के पास भाजपा ओबीसी मोर्चा, श्यामसुंदर शिक्षा सदन के पास इनर व्हील के द्वारा, बाजला चौक के पास मारवाड़ी मंच एवं माड़वाड़ी ब्राह्मण संघ के द्वारा, बजरंगी चौक के पास सेवार्थ के पवन टमकोरिया व बंगाली समिति के द्वारा, राजेंद्र ज्वेलर्स के पास स्वर्णकार संघ के द्वारा, राय एंड कंपनी मोड़ के पास भाजपा व भाजपा महिला मोर्चा, टावर चौक पर केसरवानी तथा खुदरा दुकानदार संघ, गणेश मिष्ठान भंडार के पास माउंट लिटेरा स्कूल के निदेशक निरंजन सिन्हा के द्वारा, वर्णवाल धर्मशाला के पास वर्णवाल समाज के द्वारा, वीर कुंवर सिंह चौक पर जसीडीह के भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा, आंबेडकर चौक पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा और युवा मोर्चा द्वारा, हदहदिया चौक पर क्षत्रीय विकास मंच व स्वदेशी जागरण मंच सहित अन्य संगठनों के द्वारा पुष्प वर्षा, शॉल, अंगवस्त्र, ढोल नगाड़े, बैंड बाजे के साथ, भांगड़ा के साथ भव्य स्वागत किया. मार्ग में महिलाएं भी छत से सांसद डॉ दुबे का अभिवादन कर रहे थे और जगह-जगह पुष्प वर्षा की जा रही थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें