संवाददाता, देवघर : मिथिला महिला मंच की ओर से रविवार को अंतरराष्ट्रीय ब्राह्मण दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया. कार्यक्रम में समाजसेवी राजेश कुमार झा को पान, सुपारी और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. साथ ही सभी को उपहार भेंट करते हुए ब्राह्मण दिवस की शुभकामनाएं दीं. मंच की अध्यक्ष डॉ रूपा श्री ने कहा कि यह दिवस भगवान विष्णु के छठे अवतार परशुराम जी के सम्मान में मनाया जाता है, जिन्हें ब्राह्मण समाज का आद्य पुरुष माना जाता है. उन्होंने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, परशुराम जी का जन्म धरती से अन्याय मिटाने और धर्म की पुनर्स्थापना के लिए हुआ था. ब्राह्मण दिवस के अवसर पर भक्त परशुराम मंदिरों में पूजा-अर्चना करते हैं. यह दिन ज्ञान, बुद्धि और आध्यात्मिक उन्नति के प्रतीक परशुराम जी से आशीर्वाद प्राप्त करने का अवसर प्रदान करता है. मौके पर मंच की सदस्य गुड्डी झा, निरुपमा झा, मीनू चौधरी, कविता तिवारी, पूनम झा, सरस्वती झा, कोमल झा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है