पालोजोरी. दिशोम गुरु शिबू सोरेन का कर्मस्थली रहे बगदाहा में ग्रामीणों ने शोक सभा का आयोजन कर दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी. झारखंड आंदोलनकारी चिन्हितिकरण आयोग के सदस्य नरसिंह मुर्मू की अगुवाई में आयोजित इस श्रद्धांजलि सभा में जामताड़ा सीओ ओबिश्वर मुर्मू, जिप सदस्य मिसिर हांसदा, मुखिया गोलक बिहारी यादव, युधिष्ठिर प्रसाद सिंह यादव सहित काफी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया. इस अवसर पर नरसिंह मुर्मू व अन्य लोगों ने गुरुजी के संघर्ष व आंदोलन के दिनों को याद करते हुए उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. बताया कि किस तरह गुरुजी यहां आदिवासियों को संगठित कर आंदोलन को धारदार बनाए थे. वहीं, पालोजोरी में भी ग्रामीणों ने गुरुजी को श्रद्धांजलि दी. मौके पर देवेंद्र मुर्मू, सत्तार अंसारी, पाने बेसरा, शिव शंकर मरांडी, सुवेश मुर्मू, दीपक सिंह, दिलीप मरांडी, गोपाल सिंह, सुबोध महतो, जनार्दन यादव, विष्णु सिंह, अयाज अहमद, अनवर आलम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

