सारठ. प्रखंड क्षेत्र के कॉपरेटिव बैंक परिसर में रविवार को पैक्स अध्यक्ष संघ की बैठक हुई. बैठक में पैक्स अध्यक्षों ने अपने पैक्स के संचालन में हो रही परेशानियों के बारे में चर्चा की. इस दौरान पैक्स के संचालन में हो रही परेशानियों को लेकर एकजुट होकर काम करने का निर्णय लिया. साथ ही प्रखंड स्तर पर संगठन को मजबूत करने को लेकर चर्चा हुई, जिसमें सर्वसम्मति से सारठ प्रखंड पैक्स अध्यक्ष संघ का गठन करते हुए नवादा पैक्स अध्यक्ष अजित कुमार राय को संघ का प्रखंड अध्यक्ष, आराजोरी पैक्स अध्यक्ष प्रवीण राय को सचिव एवं कचुवाबांक पैक्स अध्यक्ष बरजहां मिर्जा कोषाध्यक्ष चुना गया. वहीं, संघ के संचालन को लेकर छह पैक्स अध्यक्षों को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया. वहीं, नवचयनित संघ अध्यक्ष ने सभी पैक्स की समस्या का यथासंभव समाधान करते हुए सभी को साथ लेकर चलने की बात कही. मौके पर पैक्स अध्यक्ष मनोरंजन सिंह, मांगन राय, शंकर मंडल, मुरारी सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

