प्रतिनिधि देवीपुर. देवीपुर थाना परिसर में गुरुवार को रामनवमी व ईद को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता थाना प्रभारी संदीप कृष्ण ने की. बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित थे. बैठक का मुख्य उद्देश्य रामनवमी, ईद और चैती दुर्गा पूजा के दौरान शांति और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है. बैठक में शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में रामनवमी, ईद जैसे पर्व को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर थाना प्रभारी श्री कृष्ण ने कहा की ईद और रामनवमी भाईचारे का पर्व है इसे आपसी प्रेम के साथ मनायें. किसी भी अप्रिय स्थिति और अफवाह की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने की बात कही. बैठक में सीओ खेपलाल राम ने सभी त्योहारों को भाईचारे के साथ मनाने की अपील की. इस अवसर पर बीडीओ विजय राजेश बारला ने सभी जनप्रतिनिधियों से कहां कि कहां जुलूस निकलती है उसकी जानकारी ली. मौके पर मुखिया कन्हैयालाल झा, श्रीकांत मंडल, जयप्रकाश मंडल, एएसइ भरत सिंह, संजय रजक, सहित कुंदन चौधरी, महावीर मंडल, तेजनारायण बर्मा, शमशाद, तारामुल अंसारी, सीताराम यादव, शफीक अंसारी, पूर्व मुखिया बबलू पासवान, बबलू वर्णवाल, नीलम यादव, अनूप सिन्हा, राजेश वर्णवाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है