सारवां. थाना क्षेत्र के मनीगढ़ी मोड़-बोचबांध पथ पर मानजोरी अजय नदी पुल पर शनिवार को बाइक से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल की पहचान सोनारायठाढ़ी के बड़ा बाजार गांव निवासी मंटू राय (25) के रूप में हुई. आनन-फानन में अगल-बगल के ग्रामीण और परिजन घायल युवक को रोड से उठाकर इलाज के लिए देवघर ले गये. बताया गया कि युवक आवश्यक काम से घर से बोचबांध मोड़ जा रहा था. इसी क्रम में अचानक उसकी मोटरसाइकिल का पुल का संतुलन बिगड़ गया, जिसके कारण वह गिर गया और पुल की रेलिंग से चोटिल हो गया. युवक के सिर व पैर में गंभीर रूप से चोट लगी. वहीं, परिजन इलाज के लिए जिला मुख्यालय ले गये. फ्लैग : सारवां थाना के मनीगढ़ी मोड़-बोचबांध पथ पर मानजोरी अजय नदी पुल पर हुई घटना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

