देवीपुर. प्रखंड क्षेत्र की महुआटांड़ पंचायत अंतर्गत छोटा रोशन गांव निवासी बाबूधन मरांडी उम्र 28 वर्ष की मौत करंट की चपेट में आने से हो गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक के घर में बिजली डिस्टर्ब था. उसी को ठीक करने के लिए वह शुक्रवार की शाम को बिजली खम्भे से तार जोड़ रहा था. वहीं, तार जोड़ते समय करंट का झटका लगने से गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजन उसे सरकारी एंबुलेंस से देवघर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक अपने पीछे तीन बच्ची और एक लड़का छोड़कर चला गया. मृतक ही एक मात्र कमाने वाला था. पत्नी व बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. अब इनलोगों को जीवन यापन के लिए कोई साधन नहीं बचा है. ———– देवीपुर की महुआटांड़ पंचायत के छोटा रोशन गांव की घटना घर का एकमात्र कमाऊ था बाबूधन , परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है