प्रतिनिधि, मोहनपुर : थाना क्षेत्र के कविलाशपुर गांव के पास देवघर-दुमका रेललाइन पर महेशमारा ओवरब्रिज के नीचे मालवाहक ट्रेन से कटकर 81 वर्षीय वृद्ध द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान रिखिया थाना क्षेत्र के आमगाछी गांव निवासी बद्री साह के रूप में की गयी है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वृद्ध अपने परिजनों से आपसी विवाद के बाद घर से निकला था और बाद में रेल पटरी पर जाकर ट्रेन के सामने आ गया. ग्रामीणों के अनुसार, मृतक के छह पुत्र हैं और उनका परिवार काफी बड़ा है, जो अलग-अलग स्थानों पर घर बनाकर रहते हैं. बताया गया कि बद्री साह पहले भी दो बार ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने का प्रयास कर चुके थे. उस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें पटरी पर लेटे हुए देखा था और समझा-बुझाकर घर भेज दिया था. घटना के बाद ट्रेन चालक ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर ही ट्रेन रोक दी और रेलवे पुलिस व मोहनपुर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी प्रियरंजन कुमार के साथ समाजसेवी सुशील महथा घटनास्थल पर पहुंचे और शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर सदर अस्पताल भेजा दिया. शव हटाये जाने तक करीब दो घंटे तक ट्रेन घटनास्थल पर खड़ी रही, जिसके बाद परिचालन बहाल हुआ. इधर, घटना की सूचना मिलते ही रोते-बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गयी. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

